देहरादून में रविवार को भीषण अग्निकांड की खबर सामने आई है। दून के खुड़बुड़ा मोहल्ले में आग से 22 झोपड़ियां जलकर राख हो गई। जानकारी के अनुसार इस क्षेत्र में मजदूर तांबा जला रहे थे जिसकी वजह से ये हादसा हो गया।

इलाके में भीषण अग्निकांड की खबर मिलते ही आसपास हड़कंप मच गया। यहां एक प्लॉट में टीन शेड में बनी 22 झुग्गी झोपड़ियां राख हो गई।हालांकि कि आग से पहले ही सभी बच्चे और यहां रहने वाले लोग बाहर चले गए और किसी भी तरह के जान माल के नुकसान की कोई खबर नहीं है।आ वहीं आग से पांच छोटे सिलेण्डर भी फट गए। क़रीब एक घंटे में दमकल कर्मियों ने आग पर क़ाबू पास लिया। यहां पांच सिलेण्डर एक साथ फटने से आग विकराल हो गई। हादसे की खबर मिलते ही दमकल की टीम मौके पर पहुंची आग पर काबू पाने में दमकल टीम को कड़ी मशक्कत करनी पड़ी।











