January 15, 2026 4:37 pm

ऋषिकेश में नहाने के दौरान डूबे पर्यटक

ऋषिकेश क्षेत्र में एक बड़ी दुघर्टना हुई जिसमे ऋषिकेश घूमने आए पर्यटकों के साथ बड़ा हादसा हो गया। दिल्ली से घूमने आए 08 में से 06 पर्यटक लक्ष्मणझूला थाना अंतर्गत मस्तराम बाबा घाट पर नहाने उतरे थे। तभी वह तेज बहाव की चपेट में आकर डूबने लगे। सूचना पाकर तत्काल गंगा में उतरी पुलिस तथा एसडीआरएफ की टीम ने 04 पर्यटकों को सकुशल बचा लिया, जबकि एक महिला तथा एक युवक गंगा में डूब कर लापता हो गए। जिनकी तलाश में पुलिस के गोताखोर जुटे हुए हैं।

एसडीआरएफ टीम प्रभारी कविंद्र सजवान ने बताया कि रविवार की दोपहर थाना लक्ष्मण झूला क्षेत्र के अंतर्गत मस्तराम घाट पर कुछ पर्यटक गंगा में नहाने चले गए। जबकि यह घाट पुलिस प्रशासन की ओर से प्रतिबंधित घोषित किया गया है।

 

गंगा में नहाते हुए नेहा पुत्री शिवदत्त और साहिल गुप्ता पुत्र सुनील कुमार तेज बहाव की चपेट में जाकर डूब गए। जानकारी में बताया गया कि साहिल स्टूडेंट है, ओर नेहा SBI बैंक में कार्यरत है।

एसडीआरएफ टीम प्रभारी कविंद्र सजवाण ने बताया कि गंगा में रेस्क्यू के वक्त साक्षी कुमारी 29 वर्ष मनोरंजन मजूमदार निवासी सेक्टर 74 नोएडा उत्तर प्रदेश बेसुध हो गई। जिसे राजकीय चिकित्सालय में ले जाया गया।

सभी लोग पूरी तरह से स्वस्थ हैं। एसडीआरएफ की टीम गंगा में लापता युवक और युवती की काफी तलाश की मगर उनका पता नहीं चल पाया।

डूबे हुए पर्यटकों के नाम

1.नेहा 29 वर्ष पुत्री शिवदत्त निवासी पीलीभीत उत्तर प्रदेश
2.साहिल गुप्ता 32 वर्ष पुत्र सुनील कुमार निवासी गौर सिटी 212 एवेन्यू नोएडा उत्तर प्रदेश

बचाये गए पर्यटकों की पहचान इस प्रकार है –
1.चाहत उम्र 27 वर्ष पुत्र प्रेम कुमार निवासी सेक्टर 74 नोएडा .
2 अंकुर आनंद उम्र 29 वर्ष पुत्र अशोक सिंह निवासी जगदीशपुर भागलपुर.
3 श्रेया उम्र 17 वर्ष पुत्री पंकज मजूमदार निवासी सेक्टर 74 नोएडा .
4.नमन उम्र 19 वर्ष पुत्र संदीप कुमार निवासी सेक्टर 74 नोएडा.
5.अनुप्रिया उम्र 20 वर्ष पुत्री ज्ञान प्रकाश कश्यप निवासी 74 सेक्टर नोएडा उत्तर प्रदेश
घायल युवती की पहचान इस प्रकार है –
1.साक्षी कुमारी उम्र 29 वर्ष पुत्री मनोरंजन मजूमदार निवासी सेक्टर 74 नोएडा

Leave a Comment

और पढ़ें

मतदान सर्वेक्षण

3
Default choosing

Did you like our plugin?

Poola Jada

और पढ़ें