January 15, 2026 1:35 pm

राज्य को नमो एप पर गौरवमयी अवसर मिला: मीडिया प्रभारी भाजपा, श्री मनवीर चौहान

 मीडिया प्रभारी श्री मनवीर चौहान ने जानकारी दी कि पार्टी के दीवाल लेखन अभियान को लेकर प्रदेश अध्यक्ष श्री महेंद्र भट्ट के माध्यम से राज्य को नमो एप पर गौरवमयी अवसर प्रदान हुआ है। उन्होंने बताया कि 5 जनवरी से लोकसभा चुनाव की दृष्टिगत जो दिवाल लेखन का राष्ट्रीय अभियान शुरू किया था, उसकी राज्य में उत्तरकाशी के चिन्यालीसौड से आगाज भट्ट जी ने ही किया था । चूंकि उन्होंने सबसे पहले दिवाल लेखन किया और उसे नमो एप पर अपलोड किया, यही वजह है कि उनके इस चित्र को नमो एप पर दिवार लेखन के लोगों में मोदी जी के साथ प्रयोग किया गया है ।

उनके प्रयासों के प्रतिफल से प्रदेश के समस्त कार्यकर्ताओं को भी गौरवान्वित होना का अवसर मिला है । सांगठनिक कार्यों के प्रति उनकी इसी तरह की सजगता, समस्त पार्टी कार्यकर्ताओं एवं पदाधिकारियों के प्रेरणा का काम कर रही है ।

Leave a Comment

और पढ़ें

मतदान सर्वेक्षण

3
Default choosing

Did you like our plugin?

और पढ़ें