January 15, 2026 12:05 pm

रामजी के ससुराल मिथिला से आएंगे पाग ,पान और मखान

रामजी के ससुराल मिथिला से आएंगे पाग ,पान और मखान

कई सालों बाद रामलला टेंट से निकलकर मंदिर में विराजित होंगे और यह पल देश-दुनिया के लिए बहुत खास होगा. रामलला की घर वापसी के शुभ अवसर पर रामजी के ससुराल बिहार के मिथिला से उनके लिए मिथिला की परंपरा के अनुसार, पाग़ (पगड़ी), पान और मखान आयेंगे।


बिहार के मिथिलांचल में कहावत है- ‘पग-पग पोखर माछ मखान, मधुर बोल मुस्की मुख पान. विद्या, वैभव शांति प्रतीक, मिथिला के मखाने की दीवानगी देश लेकर विदेशों से जुड़ी है. मिथिला में रामजी द्वारा धनुष तोड़े जाने के बाद उनका विवाह सीताजी के साथ हुआ था. ऐसे में मिथिला से पाहुन (रामजी) के लिए सोने से बना धनुष-बाण भी भेजा जाएगा।राम जन्मभूमि और बाबरी मस्जिद विवाद की सुनवाई जब कोर्ट में चल रही थी तो, इसमें पटना के महावीर मंदिर का अहम योगदान रहा. सुनवाई के दौरान राम मंदिर के पक्ष में महावीर मंदिर द्वारा अहम साक्ष्य उपलब्ध कराए गए.।

जब फैसला राम जन्मभूमि के पक्ष में आया और भव्य राम मंदिर निर्माण की तैयारी हुई तो मंदिर निर्माण के लिए पटना के महावीर मंदिर ने 10 करोड़ रुपये का योगदान देने का भी ऐलान किया. राम मंदिर निर्माण के लिए यह सबसे बड़ी रकम है, जिसे किसी संगठन या व्यक्ति द्वार दिया गया हो.

Leave a Comment

और पढ़ें

मतदान सर्वेक्षण

3
Default choosing

Did you like our plugin?

और पढ़ें