January 15, 2026 12:06 pm

भारी से अति भारी वर्षा को देखते हुए जनपद देहरादून के सभी विद्यालयों में 21 जुलाई को एक दिन का अवकाश घोषित।

भारत मौसम विज्ञान विभाग देहरादून ने 21 जुलाई को जनपद देहरादून में भारी से अति भारी वर्षा, तेज गर्जना, आकाशीय बिजली तथा 40 से 50 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से झोंकेदार हवाएं चलने की संभावना जताई है। इसके साथ ही नदियों, नालों और गधेरों में जलस्तर बढ़ने का भी अंदेशा जताया है।

जिलाधिकारी सविन बंसल ने बारिश के अलर्ट को देखते हुए जिले के समस्त शासकीय, अर्द्धशासकीय व निजी विद्यालयों (कक्षा 1 से 12 तक) एवं समस्त आंगनबाड़ी केंद्रों में 21 जुलाई सोमवार को एक दिवसीय अवकाश घोषित किया है। डीएम ने आपदा प्रबंधन तंत्र से जुड़े समस्त संबंधित विभागों को अलर्ट मोड में रहने के निर्देश दिए हैं।

उन्होंने जनता से ख़राब मौसम के दौरान अनावश्यक रूप से घर से बाहर न निकलें और किसी भी आपात स्थिति में प्रशासन से संपर्क कर हर घटना की सूचना सांझा करने की अपील की है।

डीएम बंसल ने विशेष रूप से संवेदनशील व आपदा संभावित क्षेत्रों में सतर्कता बरतने और जल स्रोतों के नजदीक न जाने की सलाह दी है। साथ ही उन्होंने मुख्य शिक्षा अधिकारी को सभी स्कूलों में अवकाश की सूचना समय पर उपलब्ध कराए जाने के निर्देश दिए हैं।

Leave a Comment

और पढ़ें

मतदान सर्वेक्षण

3
Default choosing

Did you like our plugin?

और पढ़ें