January 15, 2026 12:06 pm

श्री कृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर पुलिस लाइन, देहरादून में  कार्यक्रम के आयोजन में झूम उठे श्रद्धालु।।

 

श्री कृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर पुलिस लाइन, देहरादून में  कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमे राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह (से नि) और मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी शामिल बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए। इस कार्यक्रम में सुप्रसिद्ध भजन गायक हंसराज रघुवंशी और पांडवास बैंड ग्रुप सहित अन्य कलाकारों ने विभिन्न कार्यक्रमों की शानदार प्रस्तुतियां दीं जिससे पूरा वातावरण भक्तिमय हो गया। राज्यपाल और मुख्यमंत्री ने भव्य प्रस्तुतियां देने वाले कलाकारों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया।

इस अवसर पर राज्यपाल ने कहा कि जन्माष्टमी का पर्व भगवान श्री कृष्ण के जीवन आदर्शों को आत्मसात करने का अवसर है। उन्होंने कहा है कि भगवान श्री कृष्ण की जीवन लीलाओं और संदेशों से हमें सत्य, प्रेम, त्याग, शांति, सेवाभाव और सद्भावना को आत्मसात करने की प्रेरणा मिलती है। भगवान श्री कृष्ण का जीवन और उनके उपदेश हमें सत्य, न्याय और धर्म के मार्ग पर चलने की प्रेरणा देते हैं।

इस अवसर पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने भी सभी को श्री कृष्ण जन्माष्टमी की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि भगवान श्री कृष्ण का जीवन संपूर्ण मानव जाति को अधर्म, अन्याय एवं अत्याचार के विरुद्ध संघर्ष की प्रेरणा देता है। भगवान श्री कृष्ण के जीवन चरित्र और संदेशों से हमें सत्य, प्रेम, त्याग, शांति, सेवा भाव और सद्भावना की भी प्रेरणा मिलती है। उनके श्रीमुख से निकले वाक्य आज गीता के रूप में हमें प्रेरित करते हैं। कार्यक्रम में नृत्यांगन इंस्टीट्यूट की संस्थापक इला पंत यादव के नृत्य और इंस्टीट्यूट के बच्चों की मनमोहक प्रस्तुति ने सबका मन मोह लिया। वहीं भजन गायक हंसराज रघुवंशी के भजनों ने लोगों को झूमने पर मजबूर कर दिया और पांडवास बैंड ग्रुप सहित अन्य कलाकारों के विभिन्न कार्यक्रमों पर लोग थिरकते नजर आ रहे थे।

 

Leave a Comment

और पढ़ें

मतदान सर्वेक्षण

3
Default choosing

Did you like our plugin?

और पढ़ें