January 15, 2026 1:35 pm

प्रदेश में तेज हवाओं के साथ बारिश की संभावना

राजधानी देहरादून सहित प्रदेश के अन्य जिलों में सुबह से मौसम साफ बना हुआ है। मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार आज उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, चमोली, बागेश्वर और पिथौरागढ़ जिलों के कुछ इलाकों में तेज हवाओं के साथ बारिश की संभावना है, जबकि मैदानी जिलों में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। उधर, आगामी मॉनसून को देखते हुए शासन-प्रशासन तैयारियों में जुटा है। इसके लिए जिला स्तर पर विशेष तैयारियां की जा रही हैं। उत्तरकाशी जिले में मॉनसून को देखते हुए जिला प्रशासन और आपदा प्रबंधन की तैयारी तेज हो गई हैं। जिला आपदप्रबंधन अधिकारी देवेंद्र पटवाल ने आकाशवाणी से बातचीत में बताया कि मानसून से पूर्व सभी संबंधित विभाग आपदा को लेकर अपनी तैयारियां पूरी कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि एनएच, बीआरओ को निर्देश दिए गए हैं कि सड़क के संवेदनशील स्थानों में मशीन, उपकरण, कर्मचारी की तैनाती सुनिशित हो, जिससे बंद मार्गों को जल्द खोला जा सके।

Leave a Comment

और पढ़ें

मतदान सर्वेक्षण

3
Default choosing

Did you like our plugin?

और पढ़ें