January 15, 2026 1:36 pm

रुद्रप्रयाग जिले में दर्दनाक हादसा!!

प्रदेश के रुद्रप्रयाग जिले से दर्दनाक हादसा हुआ है। श्रद्धालुओं को लेकर जा रहा एक टेंपो ट्रैवलर अलकनंदा नदी में जा गिरा जिस हादसे में चौदह लोगों की मौत की पुष्टि हुई है। जबकि 11 को रेस्क्यू किया गया, जबकि कई लोगों की हालत गंभीर बनी हुई है। एसडीआरएफ व बचाव दल बाकी लोगों को बचाने के लिए अभियान चला रहा है। बताया जा रहा है कि टेंपो ट्रैवलर में 26 यात्री सवार थे। घायलों को हेलिकॉप्टर से हायर सेंटर ले जाया जाया गया है।

चार घायलों को हेलिकॉप्टर से एम्स ले जाया गया है। आपको बता दें कि रुद्रप्रयाग शहर से पांच किलोमीटर आगे बदरीनाथ हाईवे पर रैतोली के पास एक टेंपो ट्रेवलर अलकनंदा नदी में गिर गया। सूचना पर पुलिस प्रशासन जिला आपदा प्रबंधन, डीडीआरएफ समेत अन्य टीम मौके पर रेस्क्यू कार्य कर रही है। बताया जा रहा है कि यहां रेलवे लाइन पर काम कर रहे तीन लोग बचाने के लिए कूदे, जिनमें से एक की मौत हो गई।

मुख्य्मंत्री पुष्कर सिंह धामी ने टेंपो ट्रैवलर के दुर्घटनाग्रस्त होने पर शोक जताया और कहा कि अत्यंत पीड़ादायक समाचार प्राप्त हुआ। स्थानीय प्रशासन व एसडीआरएफ की टीमें राहत एवं बचाव कार्यों में जुटी हुई है। घायलों को नज़दीकी चिकित्सा केंद्र पर उपचार के लिए भेज दिया गया है। ज़िलाधिकारी को घटना की जांच के आदेश दे दिए हैं। ईश्वर से प्रार्थना है कि दिवंगतों की आत्मा को श्रीचरणों में स्थान एवं शोक संतप्त परिजनों को यह असीम कष्ट सहन करने की शक्ति प्रदान करें। बाबा केदार से घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना करता हूं।

Leave a Comment

और पढ़ें

मतदान सर्वेक्षण

3
Default choosing

Did you like our plugin?

और पढ़ें