January 15, 2026 1:34 pm

उत्तराखंड में यूसीसी के उल्लंघन के मामले में पुलिस ने की पहली कार्रवाई।

काशीपुर। यूनिफॉर्म सिविल कोड (यूसीसी) के उल्लंघन में ऊधम सिंह नगर पुलिस ने प्रदेश में पहली कार्रवाई की है। प्रकरण शादी पंजीकृत न कराने और दहेज के लिए प्रताड़ित कर पत्नी को फोन पर तीन तलाक देने के आरोपी मोहम्मद नावेद से जुड़ा है। आरोपी को जसपुर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। डिजाइन सेंटर स्थित एएसपी कार्यालय पहुंचे एसएसपी मणिकांत मिश्रा ने यह जानकारी दी।

यह है पूरा मामला

पीड़िता ने 27 अप्रैल को जसपुर कोतवाली में अपने पति के विरुद्ध दी तहरीर में बताया कि शादी के बाद ही पति सहित ससुराली दहेज में आल्टो कार, एसी व नकद पांच लाख रुपये की मांग पर उसे प्रताड़ित करते थे।

आरोप है कि प्रताड़ना के चलते पीड़िता का गर्भपात भी हो गया। भ्रूण हत्या के बाद आरोपी ने उसे मायके छोड़ बाद में फोन पर तीन तलाक दे दिया। मामले में जसपुर पुलिस ने प्राथमिकी पंजीकृत की। एसएसपी मिश्रा ने मामले का संज्ञान लिया और त्वरित जांच कर पीड़िता को न्याय दिलाने के आदेश दिए थे।

मंगलवार को जसपुर पुलिस ने आरोपी मो. नावेद (29 वर्ष) पुत्र इलियास निवासी पप्पू कालोनी को गिरफ्तार किया। एसएसपी मणिकांत मिश्रा ने बताया कि पीड़िता के ससुराल पक्ष के अन्य लोगों के विरुद्ध जांच जारी है।

एसएसपी ने बताया कि वर्तमान में उत्तराखंड में यूनिफार्म सिविल कोड लागू है। इसके तहत 2010 के बाद हुई शादी का रजिस्ट्रेशन कराना अनिवार्य है, लेकिन आरोपी ने पीड़िता से पीछा छुड़ाने के उद्देश्य से यूसीसी के नियम का उल्लंघन कर शादी का पंजीकरण नहीं कराया था।  पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक जसपुर जगदीश सिंह ढकरियाल, महिला उप निरीक्षक रुचिका चौहान व कांस्टेबल अरुण कुमार शामिल रहे।

nirbhiknazar

Author: nirbhiknazar

 

Live Cricket Score 
Astro

Wed, 30 Apr 2025
location_onNew Delhi ►
menu
Daily Panchang
Star :
Rohini (Today upto 04:18 pm)
Thithi :
Thritheeya (Today upto 02:12 pm)
Karanam :
Elephant
NithyaYoga :
Sobana

10 Vaishakam 1946
Free Online Horoscope
000000

Live News

3✕Here are some notifications you missed:'संविधान बचाओ रैली' में अपने मोबाइल नहीं बचा पाए उत्तराखंड कांग्रेस अध्यक्ष, मंच से उड़ा ले गए चोर‘संविधान बचाओ रैली’ में अपने मोबाइल नहीं बचा पाए उत्तराखंड कांग्रेस अध्यक्ष, मंच से उड़ा ले गए चोर45 minutes agoसीएम धामी ने देहरादून छावनी के जसवंत ग्राउंड में आयोजित ‘‘सूर्या ड्रोन टेक 2025’’ कार्यक्रम में किया प्रतिभाग, ड्रोन प्रदर्शनी का किया अवलोकनसीएम धामी ने देहरादून छावनी के जसवंत ग्राउंड में आयोजित ‘‘सूर्या ड्रोन टेक 2025’’ कार्यक्रम में किया प्रतिभाग, ड्रोन प्रदर्शनी का किया अवलोकन51 minutes agoधामी के आवाहन पर आयोजित गोष्ठी के माध्यम से आदर्श संस्थाने लिया  प्राकृतिक स्रोतों, झरनो, गधेरो, नालो, जल, जंगल, जमीन व पर्यावरण को बचाने का संकल्पधामी के आवाहन पर आयोजित गोष्ठी के माध्यम से आदर्श संस्थाने लिया  प्राकृतिक स्रोतों, झरनो, गधेरो, नालो, जल, जंगल, जमीन व पर्यावरण को बचाने का संकल्प55 minutes agoSubscribe to receive push notifications on latest updatesSUBSCRIBE⚡ by Webpushr
Would you like to receive notifications on latest updates?

Leave a Comment

और पढ़ें

मतदान सर्वेक्षण

3
Default choosing

Did you like our plugin?

और पढ़ें