January 15, 2026 4:42 pm

सीआरपीएफ के 18th DEGO बैच के प्रशिक्षुओं के साथ संवाद गोष्ठी का आयोजन

 पुलिस मुख्यालय स्थित सभागार में माउंट आबू स्थित सीआरपीएफ की अकादमी में प्रशिक्षणाधीन और वर्तमान में शैक्षिक भ्रमण पर उत्तराखण्ड आये सीआरपीएफ के 18th DEGO बैच के 15 प्रशिक्षुओं के साथ एक संवाद गोष्ठी (Interaction Meeting) आयोजित की गई। जिसकी अध्यक्षता अभिनव कुमार, पुलिस महानिदेशक, उत्तराखण्ड द्वारा की गई।

पुलिस महानिदेशक ने प्रशिक्षुओं से संवाद करते हुये सभी का उत्तराखण्ड एवं उत्तराखण्ड पुलिस मुख्यालय में स्वागत करते हुए कहा कि प्रशिक्षण वर्दीधारी फोर्स का एक महत्वपूर्ण अंग है। उन्होंने सीआरपीएफ के प्रशिक्षुओं को प्रदेश की भौगोलिक स्थिति, उत्तराखण्ड पुलिस की जनशक्ति एवं पुलिस की विभिन्न शाखा व इकाईयों के कार्यों की जानकारी दी। साथ ही शान्ति व कानून व्यवस्था, पर्यटन, धार्मिक पर्यटन (चारधाम यात्रा, कांवड़ मेला, महत्वपूर्ण स्नान पर्व) से संबंधित चुनौतियों पर भी प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि उत्तराखण्ड की सीमा दो अंतरराष्ट्रीय देशों (चीन व नेपाल) की सीमाओं से लगती हैं, जिससे उन सीमाओं पर तैनात एसएसबी और आईटीबीपी के साथ उत्तराखण्ड पुलिस का अच्छा समन्वय है। सीआरपीएफ का भी प्रदेश में सेक्टर ऑफिस स्थापित हो गया है, जिससे सीआरपीएफ के साथ भी हमारा समन्वय बेहतर होगा। साथ ही प्रदेश के युवा भी सीआरपीएफ में शामिल होने के लिए प्रेरित होंगे। उन्होंने कहा कि मुझे विश्वास है कि अपने इस महत्वपूर्ण पद के कर्तव्य का निर्वाहन आप पूर्ण निष्ठा, लगन एवं पारदर्शिता से करेंगे।

पुलिस महानिदेशक द्वारा श्री संजीव कुमार, पुलिस उप महानिरीक्षक, देहरादून सेक्टर सीआरपीएफ को एक प्रतीक चिन्ह भी भेंट किया गया। संवाद गोष्ठी को संचालन बरिन्दरजीत सिंह, पुलिस उप महानिरीक्षक, प्रशिक्षण द्वारा किया गया।

 

Leave a Comment

और पढ़ें

मतदान सर्वेक्षण

3
Default choosing

Did you like our plugin?

और पढ़ें