January 15, 2026 12:09 pm

द्रोण वाटिका कॉलोनी में धूमधाम से मनाई गई लोहड़ी, पवित्र अग्नि की हुई परिक्रमा, लोगों ने जमकर खाई मूंगफली और रेवड़ी

सहस्त्र धारा रोड स्थित द्रोणवाटिका कॉलोनी में धूमधाम से लोहड़ी मनाई गई , और पवित्र अग्नि की परिक्रमा की गई। द्रोण वाटिका कॉलोनी में लोगों द्वारा पूरे हर्सोल्लास के साथ इस पर्व को मनाया गया। लोगों ने अपने घरों के सामने पवित्र अग्नि जला कर उसकी परिक्रमा की और ढ़ोल नगाड़ों के साथ डांस करते नजर आए।  लोग एक जगह इकट्ठा होकर, आग जला कर उसके चारों ओर घूम-घूम कर डांस कर रहे थे, और एक दूसरे को लोहड़ी की बधाई देते नजर आए।

 

लोहड़ी का त्योहार देशभर में प्रसिद्ध है,  इस पावन अवसर पर लोग ईश्वर के प्रति अपना आभार व्यक्त करते हैं। इसके साथ ही आने वाले समय में अच्छी फसल की कामना की जाती है।

Leave a Comment

और पढ़ें

मतदान सर्वेक्षण

3
Default choosing

Did you like our plugin?

और पढ़ें