January 15, 2026 6:22 pm

जिलाधिकारी ने विभागों के अधिकारियों को दिए आवश्यक निर्देश

गणतंत्र दिवस की तैयारियों को लेकर जिलाधिकारी श्रीमती सोनिका की अध्यक्षता में ऋषिपर्णा सभागार कलेक्टेªट में बैठक आयोजित करते हुए सम्बन्धित विभागों के अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए।


जिलाधिकारी ने निर्देशित किया कि सभी अधिकारी अपने विभागों के अन्तर्गत किये जाने वाले कार्यों को देख लें तथा समय से कार्यों को पूर्ण करें। उन्होंने सभी उप जिलाधिकारियों को तहसील अन्तर्गत होने वाले कार्यक्रमों के साथ ही 14 से 31 जनवरी तक स्वच्छता अभियान चलाने के निर्देश दिए। उन्होंने 26 जनवरी की पूर्व संध्या से ही मुख्य चौराहों देशभक्ति के गीतों को बजाने तथा शासकीय भवनों को प्रकाशमान करने के निर्देश दिए। उन्होंने नगर निगम एवं नगर निकायों अपने क्षेत्रार्न्तगत सफाई व्यवस्था रखने के निर्देश दिए। उन्होंने नगर निगम एवं नगर निकाय के कूड़ा उठान वाहनों पर देशभक्ति के गीत चलाने के निर्देश दिए। उन्होंने एमडीडीए को शहर में प्रकाशमान व्यवस्था करने को निर्देशित किया।

Leave a Comment

और पढ़ें

मतदान सर्वेक्षण

3
Default choosing

Did you like our plugin?

Poola Jada

और पढ़ें