January 15, 2026 10:27 am

व्हाइट कॉलर’ टेरर मॉड्यूल का बड़ा खुलासा — तीन डॉक्टर समेत आठ गिरफ्तार, 2,900 किलो विस्फोटक बरामद!

 

देशभर में फैले एक इंटर-स्टेट आतंकी मॉड्यूल के खिलाफ
जम्मू-कश्मीर पुलिस की अगुवाई में चल रहे संयुक्त अभियान में
अब लखनऊ की एक महिला डॉक्टर की गिरफ्तारी से सनसनी मच गई है।

📍 गिरफ्तार डॉक्टर की पहचान डॉ. शाहीन शाहिद के रूप में हुई है,
जिन्हें श्रीनगर हवाई मार्ग से लाकर कस्टडी में पूछताछ की जा रही है।
पुलिस के अनुसार, उनकी कार से AK-47 राइफल बरामद की गई है।
डॉ. शाहीन इस केस में गिरफ्तार तीसरी डॉक्टर हैं।

इससे पहले गिरफ्तार किए गए डॉक्टरों में शामिल हैं —

डॉ. मुज़म्मिल गनई, जो हरियाणा के फरीदाबाद में एक प्राइवेट यूनिवर्सिटी में टीचर थे।

डॉ. अदील अहमद राथर, जिन्हें यूपी के सहारनपुर से गिरफ्तार किया गया था।

🔍 पुलिस का कहना है कि ये सभी
जैश-ए-मोहम्मद (JeM) और अंसार ग़ज़वत-उल-हिंद (AGH)
से जुड़े एक “व्हाइट कॉलर टेरर मॉड्यूल” का हिस्सा हैं —
जहाँ आतंक की साजिशें बंदूक से नहीं, दिमाग़ और डॉक्टरेट की डिग्री से बुनी जा रही थीं। 🧠💀

अब तक की कार्रवाई में कुल 8 लोग गिरफ्तार किए गए हैं,
जिनके पास से 2,900 किलो विस्फोटक सामग्री,
हथियार, और संवेदनशील दस्तावेज़ बरामद हुए हैं।

सूत्रों के मुताबिक,
यह नेटवर्क कश्मीर से लेकर हरियाणा, यूपी और लखनऊ तक सक्रिय था
और इसका मकसद था —
“व्हाइट कॉलर कवर” में देश के बड़े शहरों में आतंकी हमले की तैयारी।

⚡ तीन डॉक्टर, एक नेटवर्क और 2,900 किलो विस्फोटक —
दिखने में पढ़े-लिखे, असल में आतंक के ‘आर्किटेक्ट’। 🇮🇳

Leave a Comment

और पढ़ें

मतदान सर्वेक्षण

3
Default choosing

Did you like our plugin?

और पढ़ें