January 15, 2026 1:42 pm

केदारनाथ यात्रा मार्ग पर दर्दनाक हादसा।

वाहन पर पहाड़ी से गिरे बोल्डर: जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी नंदन सिंह रजवार ने बताया कि वाहन सवार उत्तरकाशी से केदारनाथ यात्रा पर आ रहे थे. आज सुबह बोलेरो वाहन सोनप्रयाग से गौरीकुंड के लिए निकला था, लेकिन मुनकटिया के पास पहाड़ी टूटने से वाहन के ऊपर बड़े-बड़े बोल्डर गिर गए, जिसमें दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. उन्होंने बताया कि वाहन में 11 लोग सवार होने बताए जा रहे हैं, जिनमें दो की मौके पर ही मौत, दो गंभीर घायल व एक अन्य को हल्की चोटें आई हैं. वाहन में सवार सभी लोग उत्तरकाशी के बताए जा रहे हैं.

घायलों को हॉस्पिटल में कराया गया भर्ती: मुनकटिया स्लाइडिंग जोन क्षेत्रान्तर्गत हुई इस दुःखद घटना के बाद तत्काल स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और घायलों को वाहन से बाहर निकाला. बताया जा रहा है कि बोलेरो चालक सोनप्रयाग से गौरीकुंड के लिए 11 सवारियां लेकर चला था, तकरीबन सवा सात बजे के आसपास मुनकटिया लैंडस्लाइड जोन के कोने पर ऊपर से एक बड़ा पत्थर आने से यह वाहन इसकी चपेट में आ गया. हादसे के बाद मौके पर चीख-पुकार मच गई. घटना के बाद स्थानीय लोगों ने घायलों को तत्काल सोनप्रयाग अस्पताल भेजा. वहीं मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है. फिलहाल पुलिस घटना की जांच में जुटी है. वहीं बोल्डर गिरने से बोलेरो वाहन के परखच्चे उड़ गए.

Leave a Comment

और पढ़ें

मतदान सर्वेक्षण

3
Default choosing

Did you like our plugin?

Poola Jada

और पढ़ें