January 15, 2026 1:34 pm

चारधाम से पहले, पर्वतीय जिलों को मिले 45 विशेषज्ञ डॉक्टर।

 

देहरादून: चारधाम यात्रा से पहले पर्वतीय जिलों को 45 विशेषज्ञ डॉक्टर मिल गए हैं। प्रदेश सरकार ने पीजी कोर्स करने के बाद इन विशेषज्ञ डॉक्टरों को नियुक्ति दे दी है। इस संबंध में सचिव स्वास्थ्य डॉ. आर. राजेश कुमार ने आदेश जारी किए।

स्वास्थ्य विभाग ने विशेषज्ञ चिकित्सकों जिला चिकित्सालय, उप जिला चिकित्सालय और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों में तैनात किया गया है। इनमें सर्जरी, स्त्री एवं प्रसूति रोग, एनेस्थीसिया, बाल रोग, नेत्र रोग, ईएनटी, फॉरेंसिक मेडिसिन और जनरल मेडिसिन के विशेषज्ञ डॉक्टर शामिल हैं। स्वास्थ्य सचिव डॉ. आर. राजेश कुमार ने कहा, प्रदेश सरकार स्वास्थ्य सेवाओं को मजबूत करने के लिए लगातार प्रयासरत है।

प्रदेश में विशेषज्ञ डॉक्टरों की कमी को देखते हुए विभाग की ओर से डॉक्टरों को पीजी करने भेजा गया था। पीजी कोर्स पूरा होने के बाद विशेषज्ञ डॉक्टरों को पर्वतीय जिलाें में तैनाती दी गई। इससे जिलों में आपातकालीन सेवाओं से लेकर सामान्य इलाज में सुधार होगा।

उन्होंने सभी डॉक्टरों को नवीन तैनाती स्थल पर शीघ्र कार्यभार ग्रहण करने के निर्देश दिए गए। यदि कोई विशेषज्ञ डॉक्टर निर्धारित समय पर कार्यभार नहीं ग्रहण करता है तो उसके विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी।

Leave a Comment

और पढ़ें

मतदान सर्वेक्षण

3
Default choosing

Did you like our plugin?

और पढ़ें