January 15, 2026 8:01 pm

युवाओं को सशक्त बनाने में जुटी धामी सरकार।

 

श्रीनगर गढ़वाल: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने हेमवती नंदन बहुगुणा गढ़वाल केंद्रीय विश्वविद्यालय श्रीनगर में छात्रसंघ उद्घाटन समारोह 2024-25 में मुख्य अतिथि के रूप में प्रतिभाग किया. इस मौके पर सीएम धामी ने कहा कि राज्य सरकार विश्वविद्यालय के सर्वांगीण विकास के लिए पूरी तरह से प्रतिबद्ध है. युवाओं को सशक्त बनाने के लिए शिक्षा, रोजगार, स्वास्थ्य और आधारभूत संरचना जैसे क्षेत्रों में व्यापक कार्य कर रही है।

बेरोजगारी दर को घटाकर फीसदी किया

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि उत्तराखंड देश का पहला राज्य है, जिसने समान नागरिक संहिता (यूसीसी) लागू कर ऐतिहासिक कदम उठाया है. बीते 3 सालों में राज्य सरकार ने 22 हजार से ज्यादा रोजगार सृजित किए हैं, जिससे प्रदेश में बेरोजगारी की दर को घटाकर 4 फीसदी किया गया है. उन्होंने कहा कि नकल विरोधी कानून लागू कर सरकार ने मेहनती छात्रों के हितों की रक्षा की है.

उन्होंने कहा कि उत्तराखंड सतत विकास लक्ष्यों को प्राप्त करने वाला देश का पहला राज्य बन गया है. वर्तमान में राज्य में 20 मॉडल कॉलेज, महिला छात्रावास, आईटी लैब, परीक्षा भवन, एस्ट्रो पार्क और साइंस सिटी जैसी परियोजनाएं प्रगति पर हैं. साथ ही स्टार्टअप को बढ़ावा देने के लिए अनुकूल वातावरण भी तैयार किया गया है.

NDA और CDS की लिखित परीक्षा पास करने वालों को दिया जा रहा ₹50 हजार

उन्होंने बताया कि ‘मुख्यमंत्री प्रोत्साहन योजना’ के तहत विश्वविद्यालयों और महाविद्यालयों के प्राध्यापकों को ₹18 लाख तक का शोध अनुदान (Grant) दिया जा रहा है. वहीं, एनडीए और सीडीएस की लिखित परीक्षा पास करने वाले अभ्यर्थियों को साक्षात्कार की तैयारी के लिए ₹50 हजार की सहायता दी जा रही है.

उच्च शिक्षा संस्थानों को विश्वस्तरीय बनाने पर जोर

वहीं, उच्च शिक्षा मंत्री और स्थानीय विधायक धन सिंह रावत ने शिक्षा को सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता बताते हुए विश्वविद्यालय प्रशासन और छात्रों से शैक्षणिक गुणवत्ता को बेहतर बनाने का आह्वान किया. उन्होंने उच्च शिक्षा संस्थानों को विश्वस्तरीय बनाने के सरकार के संकल्प को दोहराया.

देवप्रयाग विधायक विनोद कंडारी ने की ये बात

देवप्रयाग विधायक विनोद कंडारी ने छात्रसंघ समारोह की सराहना करते हुए छात्रों को सामाजिक और राष्ट्रीय विकास में सक्रिय भागीदारी के लिए प्रेरित किया. उन्होंने विश्वविद्यालय के विकास में हर संभव सहयोग का आश्वासन दिया.

छात्रसंघ अध्यक्ष जसवंत सिंह ने रखी छात्रों की समस्याएं

वहीं, छात्रसंघ अध्यक्ष जसवंत सिंह ने अपने संबोधन में छात्रों की समस्याओं और अपेक्षाओं को प्रमुखता से रखते हुए समाधान के लिए प्रतिबद्धता जताई. उन्होंने कहा कि छात्रसंघ विद्यार्थियों के हितों की रक्षा और बेहतर शैक्षणिक वातावरण के लिए सतत कार्य करता रहेगा.

Leave a Comment

और पढ़ें

मतदान सर्वेक्षण

3
Default choosing

Did you like our plugin?

और पढ़ें