January 15, 2026 6:22 pm

हल्द्वानी में गुलदार ने बच्चे को बनाया निवाला।

हल्द्वानी में बीती रात एक जंगली खूंखार जानवर ने मासूम बच्चे को निवाला बना लिया। आपको बता दे कि काठगोदाम क्षेत्र में रेलवे पटरी की तरफ निर्मला कान्वेंट के पास बीती रात एक 9 साल के बच्चे को तेंदुआ उठा कर ले गया। शिवा अपने पिता के साथ बाथरूम करने घर बाहर निकला था।जहां पहले से घात लगाए बैठा तेंदुआ पिता के सामने से बच्चे को दबोच कर ले गया।पिता ने अपने बच्चे को जानवर के चंगुल से छुड़ाने की कोशिश की लेकिन वह बच्चे को दबोच कर जंगल में ओझल हो गया। इसके बाद लोगों ने वन विभाग और प्रशासन को घटना की सूचना दी, मौके पर पहुंची पुलिस और वन विभाग की टीम द्वारा रात भर चले सर्च ऑपरेशन के बाद सुबह करीब 6 बजे बच्चे के शरीर का धड़ बरामद हुआ है। शरीर का आधा हिस्सा (ऊपरी धड़)जानवर ने खा लिया है। पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मौके पर एसडीएम हल्द्वानी और तहसीलदार ने बच्चे के घर पहुंचकर परिजनों से मुलाकात की और वन विभाग को परिजनों को उचित मुआवजा दिये जाने के निर्देश दिए हैं।

वही अभी इस बात की पुष्टि नहीं है की बच्चे को निवाला बनाने वाला जानवर गुलदार है या कोई और जंगली जानवर हालांकि वन विभाग के अधिकारी हमलावर जानवर के पद चिन्हों को देखकर तेंदुआ होने का अनुमान लगा रहे हैं।वहीं स्थानीय लोगों का कहना है कि यहां अक्सर तेंदुए की आमद बनी रहती है। यहां पहले भी तेंदुआ आसपास के कुत्तों को अपना निवाला बना चुका है।

वन विभाग के अधिकारी द्वारा बताया गया है की क्षेत्र में तेंदुए को पकड़ने के लिए गश्त बढ़ाई जा रही है साथ ही ट्रैप कैमरे और पिंजरा लगाया जा रहा है। बच्चों की मौत के बाद से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है।

Leave a Comment

और पढ़ें

मतदान सर्वेक्षण

3
Default choosing

Did you like our plugin?

Poola Jada

और पढ़ें