January 15, 2026 3:01 pm

चारधाम पर श्रद्धालुओं के आने का सिलसिला लगातार जारी

विश्वप्रसिद्ध चारधाम यात्रा के लिए श्रद्धालुओं का उत्तरखण्ड पहुंचने का सिलसिला जारी है। प्राप्त आंकड़ों के अनुसार अब तक 26 लाख 75 हजार से अधिक तीर्थयात्रियों ने चारधाम और हेमकुण्ड साहिब के दर्शन किये हैं। सबसे अधिक साढ़े नौ लाख से ज्यादा श्रद्धालु, केदारनाथ धाम पहुंचे हैं, जबकि बदरीनाथ धाम में दर्शन करने वालों का आंकड़ा सवा सात लाख के पार पहुंच गया है। वहीं, गंगोत्री धाम में चार लाख साठ हजार से अधिक, जबकि यमुनोत्री धाम में लगभग चार लाख 45 हजार श्रद्धालुओं ने दर्शन और पूजा-अर्चना की है। वहीं, हेमकुण्ड साहिब में अब तक एक लाख से अधिक श्रद्धालुओं ने मत्था टेका है। गौरतलब है कि पिछले कुछ दिनों से चारधामों में बारिश हो रही है, लेकिन इसके बावजूद यहां पहुंचने वाले श्रद्धालुओं में यात्रा के प्रति उत्साह बना हुआ है।

Leave a Comment

और पढ़ें

मतदान सर्वेक्षण

3
Default choosing

Did you like our plugin?

और पढ़ें