January 15, 2026 4:41 pm

राज्य स्तरीय मीडिया कार्यशाला 2024 आयोजित 

मुख्य निर्वाचन अधिकारी श्री वी षणमुगम की अध्यक्षता में सचिवालय में राज्य स्तरीय मीडिया कार्यशाला 2024 आयोजित

मुख्य निर्वाचन अधिकारी श्री वी षणमुगम की अध्यक्षता में मंगलवार को सचिवालय में राज्य स्तरीय मीडिया कार्यशाला 2024 का आयोजन किया गया। कार्यशाला को संबोधित करते हुए मुख्य निर्वाचन अधिकारी श्री वी षणमुगम ने कहां की निर्वाचन के दौरान मतदाता जागरुकता बढ़ाने,मतदान प्रतिशत बढ़ाने, जनमानस को निर्वाचन प्रक्रिया के प्रति जागरूक करने में मीडिया का अत्यंत महत्वपूर्ण उत्तरदायित्व है | मीडिया को लोकतंत्र का चौथा स्तंभ भी कहा गया है | अधिक से अधिक लोगो को मतदान के लिए प्रोत्साहित करने में मीडिया अपनी रचनात्मक भूमिका निभाएगा ऐसी आशा है |
स्वीप गतिविधियों के तहत होने वाले जागरूकता कार्यों को मीडिया ही जन-जन तक पहुंचाने का कार्य करता है।

कार्यशाला में संयुक्त निदेशक श्री नितिन उपाध्याय एवं उप निदेशक श्री रवि बिजारनीय द्वारा निर्वाचन के दौरान मीडिया की भूमिका एवं उत्तरदायित्व, राज्य एवं जिला स्तरीय एमसीएमसी ( मीडिया सर्टिफिकेशन एण्ड मीडिया मॉनिटरिंग कमेटी ), मीडिया प्रमाणीकरण, पेड न्यूज, स्वीप गतिविधियों आदि पर उपस्थित मीडिया प्रतिनिधियों के समक्ष प्रस्तुतिकरण दिया गया।
कार्यशाला में संयुक्त मुख्य निर्वाचन अधिकारी श्री प्रताप सिंह शाह, सयुंक्त सचिव श्रीमती कुश्म चौहान, सुश्री मुक्ता मिश्रा, उपनिदेशक सूचना श्री मनोज श्रीवास्तव सहित विभिन्न मीडिया संस्थानों के प्रतिनिधि मौजूद रहे।

Leave a Comment

और पढ़ें

मतदान सर्वेक्षण

3
Default choosing

Did you like our plugin?

और पढ़ें