January 15, 2026 11:03 pm

जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती सोनिका ने लोकसभा समान्य निर्वाचन-2024 की तैयारियों की समीक्षा की

जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती सोनिका ने कैम्प कार्यालय से वर्चुअल माध्यम से लोकसभा समान्य निर्वाचन-2024 की तैयारियों की समीक्षा बैठक करते हुए नोडल अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने निर्देशित किया जो निर्वाचन हेतु जो जिम्मेदारियां सौंपी गई है, उनको भलीभांति समझते हुए जिम्मेदारी से निर्वहन करें। साथ ही निर्देशित किया कि लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 के दृष्टिगत जो भी सूचनाएं मांगी जा रही है उनको निर्धारित प्रारूप पर समयबद्ध उपलब्ध कराएं।
ऋषिपर्णा सभागार कलेक्ट्रेट से मुख्य विकास अधिकारी/उप जिला निर्वाचन अधिकारी सुश्री झरना कमठान ने जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी को लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 के लिए अब तक की गई तैयारियों/व्यवस्थाओं से अवगत कराया। इस अवसर पर कलेक्ट्रेट में मुख्य विकास अधिकारी/उप जिला निर्वाचन अधिकारी सुश्री झरना कमठान, उप जिलाधिकारी सदर दीपक सैनी, निदेशक ग्राम्य विकास अभिकरण विक्रम सिंह, संभागीय परिवहन अधिकारी शेलेष कुमार तिवारी, अधि0 अभि0 जितेन्द्र कुमार, मुख्य शिक्षा अधिकारी प्रदीप रावत, सहायक निदेशक सूचना बी.सी नेगी, जिला अर्थ एवं संख्या अधिकारी शशिकांत गिरी, महाप्रबन्धक उद्योग जिला उद्योग केन्द्र अंजली रावत, जिला कार्यक्रम अधिकारी बाल विकास विभाग जितेन्द्र कुमार, मुख्य कृषि अधिकारी लतिका सिंह, सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी पी.सी त्रिपाठी सहित सम्बन्धित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे तथा अन्य अधिकारी वर्चुअल माध्यम से जुड़े रहे।

Leave a Comment

और पढ़ें

मतदान सर्वेक्षण

3
Default choosing

Did you like our plugin?

और पढ़ें